17 जनवरी 2023 को शनि देव के राशि परिवर्तन के बाद 30 जनवरी को शनि ग्रह अपने घर कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में अस्त हो रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह (Shani Planet) 17 जनवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि के इस राशि परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan 2023) से कुछ राशियों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए शनि का अस्त (Shani Ast 2023) होना बेहद ही अशुभ साबित होगा. ऐसी स्थिति में कर्क सहित तीन राशियों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि इन तीन राशि के जातकों के लिए किसी घटना के साथ साथ धन हानि के भी योग बन रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि शनि के अस्त होने से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
कर्क राशि (Shani Ast Impact On kark Rashi)
इस राशि के जातकों के लिए शनि का अस्त होना बेहद ही अशुभ साबित हो सकता है. इससे करियर, स्वास्थ्य और घरेलू चीजों पर बुरा असर पड़ेगा. इसलिए इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है. अगर आप व्यापार या नौकरी करते हैं तो इस दौरान निवेश करते समय सावधानी बरतें. इसके अलावा कोई भी काम सावधानी से करना होगा क्योंकि इस दौरान आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. साथ ही इस दौरान किसी को पैसा उधार न दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद से बचें वरना मानसिक तनाव के कारण आपको परेशानी हो सकती है.
शनि के अस्त होने से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर हो सकता है. इस दौरान अगर आप अपने फिजूलखर्ची पर काबू नहीं रखेंगे तो स्थिति हाथ से निकल जाएगी. ऐसे में आप आर्थिक तंगी में फंस सकते हैं. इसलिए इस दौरान अपने पैसों का प्रबंधन ठीक से करें. इसके अलावा शनि के अस्त होने से आपका प्रेम जीवन या वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है. इस दौरान आपको कोई भी नया काम शुरू करने से बचना चाहिए.
Read More
- मुगल बादशाह ही शाहजादियों से बनाते थे अवैध संबंध, लेते थे ऐसी दवाई
- મુકેશ અંબાણીએ Jio યુઝર્સને કર્યા ખુશ, સૌથી ઓછી કિંમતે 28 દિવસનો પ્લાન, જાણી લો સુવિધા વિશે
- शारदीय नवरात्रि में माता की आगमन-प्रस्थान सवारी लाएगी तबाही? जानिए देश-दुनिया पर असर
- करीब 7.7 करोड़ साल पहले पृथ्वी का चक्कर लगाने वाला डायनासोर 61 लाख डॉलर में नीलाम हुआ।
- साल 2025 से पहले करोड़पति बन जाएंगे इस राशि वाले लोग, ‘शनि’ देंगे राजसी वैभव और प्रसिद्धि!