पिछले कई महीने से रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे सोने-चांदी के दाम पर आज एकबार फिर ब्रेक लगता दिख रहा है। आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरवट दर्ज की गई है। आज सोना 113 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1729 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई है। इसके बाद आज भी सोना गिरकर 56642 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67264 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रही है। आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस साल के तीसरे कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज गुरुवार (19 January) को सोना (Gold Price Update) 113 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से गिरकर 56642 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price Today) 3 रुपये चढ़कर होकर 56825 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी (Silver Price Update) 1729 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 67264 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 332 रुपये की तेजी के साथ 68993 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना तेजी (Gold Price Today) के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 12 रुपये की दर से महंगा होकर 56,298 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 397 रुपये की नरमी के साथ 67,830 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
Read More
- मुगल बादशाह ही शाहजादियों से बनाते थे अवैध संबंध, लेते थे ऐसी दवाई
- મુકેશ અંબાણીએ Jio યુઝર્સને કર્યા ખુશ, સૌથી ઓછી કિંમતે 28 દિવસનો પ્લાન, જાણી લો સુવિધા વિશે
- शारदीय नवरात्रि में माता की आगमन-प्रस्थान सवारी लाएगी तबाही? जानिए देश-दुनिया पर असर
- करीब 7.7 करोड़ साल पहले पृथ्वी का चक्कर लगाने वाला डायनासोर 61 लाख डॉलर में नीलाम हुआ।
- साल 2025 से पहले करोड़पति बन जाएंगे इस राशि वाले लोग, ‘शनि’ देंगे राजसी वैभव और प्रसिद्धि!